पटना। बड़ी खबर बिहार की सियासत से आ रही है। नीतीश सरकार में मंत्री नाराज हो गए हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं।जेडीयू के कद्दावर नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक नाराज हो गए हैं।वे कभी भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं।
विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है उसके अनुसार श्याम रजक आज ही इस्तीफा देने वाले थे। लेकिन शनिवार की शाम से मनाने का दौर शुरू हुआ।इसके बाद आज इस्तीफा देने का निर्णय टल गया है। लेकिन जो जानकारी है उसके अनुसार अब श्याम रजक मानने वाले नहीं हैं और अगले 1-2 दिनों में बड़ा फैसला ले सकते हैं।बताया जाता है कि श्याम रजक को कल शाम से समझाया जा रहा है। जेडीयू के एक सांसद और बीजेपी के एक पूर्व मंत्री श्याम रजक को समझाने में जुटे हैं।लेकिन वे अपने निर्णय पर अडिग बताए जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे मंत्री पद और पार्टी को एक साथ छोड़ सकते हैं। इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि अब उन्हें भाव नहीं दिया जा रहा है। साथ ही विभाग चलाने में भी उन्हें परेशानी हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.