अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
बरसात ने हापुड़ नगर पालिका के सफाई व्यवस्था दावों की खोली पोल
दुकानों व घरों में भरा पानी
हापुड़। जनपद में थोड़ी देर के लिए हुई बरसात ने हापुड़ नगर पालिका के सफाई दावों की पोल खोलकर रख दी। शहर के अधिकांश बाजारों व घरों में नालों का गंदा पानी भर गया। जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो गया।
सोमवार दोपहर को हुई कुछ देर के लिए बरसात ने पालिका के सफाई दावों की पोल खोलकर रख दी।नगर पालिका में भारी भरकम सफाईकर्मियों की फौज के सहारे शहर के नालों की सफाई का दावा किया गया था, परन्तु हल्की बरसात ने आईनें की तरह सफाई व्यवस्था दिखा दी।
आज हुई बरसात से नगर के गोलमार्केट, रेलवे रोड़,सर्राफा बाजार,कोठीगेट व अन्य कई मौहल्लों व गलियों में जलभराव हो गया । जिससे नालों की गंदगी दुकानों व घरों में पहुंच गई और लोगों के सामान का भी नुकसान हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.