साथी की पिटाई से नाराज सफाई कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
लालगंज/ रायबरेली। नगर पंचायत के एक सफाई कर्मचारी की पिटाई का मामला सुबह गरमा गया। सफाई कर्मचारियों ने मिलकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष तथा कस्बा इंचार्ज ने सफाई कर्मचारियों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया अधिकारियों के आश्वासन पर सफाई कर्मचारी वापस काम पर लौटे। बताया गया है कि गुरुवार को नगर पंचायत लालगंज में ठेके पर काम करने वाले सचिन कुमार की घोसियाना मोहल्ला निवासी चंदन सोनी ने पिटाई कर दी थी।
यह घटना सराफा मंडी में उस समय हुई थी जब सचिन नगर पंचायत के कार्य से ट्रैक्टर के साथ गया था। सचिन की पिटाई से नाराज सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत कार्यालय में बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे जैसे ही सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन करने की बात पता चली नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता तथा कस्बा इंचार्ज महेश यादव वहां पहुंच गए दोनों ही लोगों ने आरोपित पर कार्रवाई का आश्वासन देकर सफाई कर्मचारियों के आक्रोश को शांत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.