भारत में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 36 लाख के पार।
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में रोजाना आने वाले कॉमेडी -19 के मामलों में तेजी का सिलसिला बरकरार है।सोमवार सुबह (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 36,21,245 हो चुकी है।पिछले 24 घंटों में नए मामले 78,512 सामने आए हैं वहीं 971 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 64,469 हो चुकी है। देश में इस वक्त कोरोना के 7,81,975 मामले एक्टिव हैं।पिछले 24 घंटों में 60,868 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबकि इस वायरस को अब तक कुल 27,74,801 लोग मात देने में कामयाब हो चुके हैं।
भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 36 लाख के पार पहुंचने में 214 दिनों का वक्त लगा है।पहले लाख होने में 110 दिनों का वक्त लगा था। इसके बाद करीब 104 दिनों में करीब 35 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत सिर्फ इस बात की है कि रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।ताजा आंकड़ों में रिकवरी रेट 76.62 फीसदी नजर आ रहा है।वहीं डेथ रेट 2 प्रतिशत से नीचे बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस डेथ रेट 1.78 फीसदी हो गई है।वहीं पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी हो गया है।
जानकारों के अनुसार देश में टेस्टों की संख्या में इजाफा के चलते ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटों में 8,46,278 लोगों की जांच की गई है। जबकि अब तक कुल 4,23,07,914 लोगों का कोरोना सैंपल लिया जा चुका है।वहीं इन 24 घंटों में कर्नाटक में 106, तमिलनाडु में 94, आंध्र प्रदेश में 88 और उत्तर प्रदेश में 67 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.