पहली मोहर्रम पर सरकारी गाईड लाईन पर घरों व इमामबाड़ो में हुई मजलिस
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। ब्रहस्पतवार को देर रात मोहर्रम के चाँद का ऐलान होते ही घरों व इमामबाड़ों में अलम नसब कर दिए गए। शुक्रवार को पहली मोहर्रम पर शहर के दरियाबाद, रानीमण्डी, बख्शी बाज़ार,दायरा शाह अजमल,करैली,चक ज़ीरो रोड, घंटाघर,सब्ज़ी मण्डी, बरनतला, पानदरिबा बताशामण्डी सहित सभी छोटे बड़े इमामबाड़ों में सरकारी गाईड लाईन पर अमल करते हुए मजलिस शहीदे करबला का आयोजन किया गया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ विश्व के मज़हबी धर्मगुरु आयातुल्ला सिसतानी व आयातुल्ला खामेनई की हिदायत और सरकारी गाईड लाईन के अनुसार मजलिसों के आयोजकों की ओर से घरों व इमामबाड़ो के बाहर सैनाईटाइज़र रखा गया था। जहाँ से लोगों को सैनिटाईज़ करने के उपरान्त ही मजलिस की फर्शे अज़ा पर दो गज़ की दूरी बना कर बैठाया गया और ओलमाओं व ज़ाकिरों ने तक़रीर करते हुए शोहदा ए करबला का ज़िक्र किया।मजलिस के बाद पैक्ड तबर्ररुक़ ही तक़सीम किया गया।
बड़े इमामबाड़ों में हुई ऑनलाईन मजलिस
चक ज़ीरो रोड स्थित डिप्यूटी ज़ाहिद हुसैन,घन्टाघर स्थित इमामबाड़ा सैय्यद मियाँ व दरियाबाद के बड़े इमामबाड़ों में जहाँ भीड़ ज़्यादा होती थी वहाँ ऑनलाईन मजलिसें आयोजित की गई।मौलाना रज़ी हैदर,ज़ाकिर ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी व अन्य ओलमाओं ने ऑनलाईन मजलिस को खिताब करते हुए करबला के बहत्तर शहीदों की क़ुरबानी का मार्मिक अन्दाज़ में ज़िक्र किया।
मोहर्रम के चाँद दिखाई देने के साथ घरों की छतों व बारजों पर लगे स्याह परचम
माहे मोहर्रम के चाँद के दीदार के साथ मुस्लिम क्षेत्रों में ग़म और संजीदगी का आलम तारी हो गया।रानीमण्डी,दरियाबाद,बख्शी बाज़ार,करैली,सब्ज़ी मण्डी,बरनतला,चक ज़ीरो रोड,दायरा शाह अजमल,बैदन टोला,सियाय मुर्ग,नूर उल्लाह रोड,सहित अन्य मोहल्लों में घरों व इमामबाड़ों व गलीयों में स्याह परचम के साथ लाल व हरे परचम लगा दिए गए। गलीयों मे सदा ए हुसैन ए मज़लूम की गूंज सूनाई देने लगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.