मंगलवार, 25 अगस्त 2020

मोदीनगर विधायक पति पर हत्या का आरोप

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मोदीनगर की कृष्णा कुंज कॉलोनी में बीती (सोमवार) रात हुए अक्षय सांगवान हत्याकांड में मोदीनगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच और तिबड़ा के ग्राम प्रधान पति आशीष सहित 8 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से विधायक मंजू सिवाच के ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस सभी नामजद आरोपियों को तलाश कर रही है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोदीनगर की कृष्णा कुंज कॉलोनी में सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड से गुस्साए परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रात में करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। 


हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार गांव खंजरपुर निवासी जितेंद्र सांगवान काफी समय से अपने परिवार के साथ तिबड़ा मार्ग स्थित कृष्णकुंज कॉलोनी में रहते हैं। जितेंद्र सांगवान के दो बेटे अक्षय सांगवान (29) और आधार सांगवान उर्फ शनि हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को सवा आठ बजे के आसपास अक्षय अपने घर में मौजूद था, इसी बीच उसके मकान के सामने तीन बाइक आकर रुकीं। बाइक सवार युवकों ने अक्षय का नाम लेकर उसे घर से बाहर आने को कहा। रात 8: 25 बजे पर जैसे ही अक्षय अपने घर से बाहर गेट पर आकर खड़ा हुआ तो बाइक सवार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से अक्षय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने अक्षय को जीवन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।


बाइक छोड़कर फरार हुए हमलावर


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बाइकों पर आए छह युवक आए थे और सभी के हाथ में हथियार थे। जैसे ही अक्षय अपने घर से बाहर आयो तो उन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। लोगों को आता देखकर हमलावर आनन-फानन में भागने लगे। बाइक स्टार्ट न होने के कारण हमलावर एक बाइक को मौके पर पर ही छोड़कर फरार हो गए।


जेल जा चुका है मृतक


आपको बता दें कि एक साल पहले गांव तिबड़ा निवासी दीपेंद्र उर्फ दीपू की हत्या कर दी गई थी। दीपेंद्र की हत्या के मामले में अक्षय सांगवान व उसके भाई सहित पांच लोगों को नामजद कराया गया था। उस समय गोली लगने से अक्षय भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कांग्रेस ने 'संविधान' में चोरी-चुपके से दो शब्द जोड़े

कांग्रेस ने 'संविधान' में चोरी-चुपके से दो शब्द जोड़े  संदीप मिश्र  लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोज...