सोमवार, 31 अगस्त 2020

मेरठ में 6 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा

 ज्वाइंट एंटे्रंस एग्जाम 2020 की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी।


मेरठ। ज्वाइंट एंटे्रंस एग्जाम 2020 की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी। दो पालियों में हर दिन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए मेरठ में भी सेंटर बनाए गए हैं। जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार होती है। यह परीक्षा बीटेक, बीई, बीआर्क आदि कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। जनवरी में इसकी परीक्षा हुई थी। दूसरी परीक्षा कोविड की वजह से टल गई थी। मेरठ में जेईई मेन में करीब 10 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। वे एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस के लिए 11 से 16 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। 27 सितंबर को जेईई एडवांस की परीक्षा होगी। मेडिकल की नीट (राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा) 13 सितंबर को है। नीट का सेंटर भी मेरठ में बनाया गया है। मेरठ में करीब 7 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। नीट में बहुविकल्पीय आधारित आफमोड में परीक्षा होगी। जिसमें अभ्यर्थियों को कुल 180 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसमें 90 प्रश्न जीव विज्ञान से 45 प्रश्न भौतिक विज्ञान और 45 प्रश्न रसायन विज्ञान से पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रहेगी।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...