बुधवार, 19 अगस्त 2020

मेघालय में संक्रमित संख्या 1,454 हुई

शिलांंग। आज बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,454 तक पहुंच गई। नए मामलों में 20 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से पूर्वी खासी हिल्स में 24, पश्चिमी गारो में सात, री-भोई में तीन और पूर्वी जंतिया हिल्स और दक्षिण पश्चिमी गारो हिल्स में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने कहा, '' नए मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के 13 कर्मी और अन्य सशस्त्र बलों के सात कर्मचारी भी शामिल हैं।'' निदेशक के मुताबिक, चार लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 683 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक छह मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मेघालय में फिलहाल 765 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक 43,870 नमूनों की जांच की जा चुकी है।                                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...