शनिवार, 29 अगस्त 2020

मेघालय में 25,128 लोगों की हुई जांच

शिलांग। मेघालय में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 109 नये मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी सूचना के अनुसार राज्य में 59 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 2239 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 958 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 1272 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मेघालय में कोरोना से अब तक 09 मरीजों की मौत हो चुकी है।


कोरोना के मद्देनजर पूर्व में जारी पाबंदियों में से काफी में छूट दे दी गई है। हालांकि, संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, अभी भी कुछ पाबंदियां बहाल हैं। राज्य में एक्टिव मामले 56.8 फीसद है। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 42.8 फीसद है। अब तक राज्य में 25128 लोगों की जांच हुई है। कोरोना का औसत वृद्धि दर 4 फीसद है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...