रायपुर। धरसीवा के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा त्रिमूर्ति नामक फैक्ट्री में मजदूरो के शोषण का मामला सामने आया है। फैक्ट्री में मज़दरों को अपशब्द बोल कर गाली-गलौज का काम कराया जाता है। शिवसेना ने मजदूरो के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाई हैं। शिवसेना के पदाधिकारी परमानंद वर्मा ने बताया कि वर्तमान मे धरसींवा के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा त्रिमूर्ति नामक फैक्ट्री में वर्तमान में कंसल्ट प्राईवेट लिमिटेड मे उपेंद्र नामक फोरमैन काम करता था जिसे फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा अपशब्दो का उपयोग कर जबर्दस्ती आवश्यता से अधिक समय तक काम करवाया जा रहा था। श्री वर्मा ने बताया कि मजदूरों को गाली गलौज कर काम कराया जाता हैं, फैक्ट्री के अंदर और कई अन्य कर्मचारियों को भी अपशब्द भाषा का प्रयोग कर ओवरटाइम काम कराया जाता था। मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन के इस बातों से आहत होकर मजबूरन काम छोड़ने को विवश हो गए। लेकिन उनसे जबरन काम कराने की बात कही जा रही थी वही कंपनी फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की अनदेखी कर फैक्ट्री कर्मियों को काम कराया जाता है जिससे आहत होकर मजदूरो ने अपने अधिकारो के लिए आवाज उठाने के लिए शिवसेना से मदद मांगी।
फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही कभी भी हो सकते हादसे
फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उद्योग के अंदर कई ऐसे असुविधाएं देखी गयी हैं जहां न तो मास्क पहने हुए हैं न हीं हेलमेट और ना ही जूता। सुरक्षा के उपकरण पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं मजदूर जान जोखिम में डालकर बिना हेलमेट और जूते के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। कंपनी प्रबंधक पर सवालिया निशान उठना स्वाभाविक है। प्रबंधन लगातार मजदूरों के सुरक्षा को भी अनदेखी कर रही हैं। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मजदूरों के भुगतान को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी सिलतरा में पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जिसे पुलिस प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए जांच कर मामला लेबर कोर्ट स्थानांतरण करने की बात कही वही पुलिस कर्मी आरएन तिवारी जी का कहना है कि मामला मजदूरों का मजदूरी भुगतान को लेकर हैं जिसे लेबर कोर्ट के द्वारा सुलझाया जा सकता है ऐसे में मजदूरों का केस लेबर कोर्ट में भेजने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.