आशा कार्यकर्ता ने अपनी मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। जनपद के खडडा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरना पर बैठी थी, इनकी निम्न मांगे इस प्रकार है।
1-आशाओं को कोरोना वायरस में मिलने वाले विभिन्न धन राशि /मानदेय/प्रोत्साहन राशि माह अप्रैल सन् 2020 से अब तक नही मिलने से आशा कार्यकर्ता भूखमरी के कगार पर पहुंच गयी है।
2-आशा कार्यकर्ताओ को 7 माह पहले पोलियो कार्यक्रम में किये गये कार्य कि प्रोत्साहन धनराशि अभितक नही मिली है।
3- कोरोना काल में गांव में कार्य करने के लिए न तो मास्क दिया जा रहा है। न तो सेनेटाइजर न तो दास्ताना
4- खडडा प्रा0स्वा0केंद्र पर नसबन्दी और जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का एक वर्ष से भुगतान नही हुआ है।
5- कोरोना काल में 1000 रुपया मार्च से मिलना था लेकिन उसको अप्रैल से दिया जा रहा है।
6- खडडा प्रा0स्वा0केंद्र पर आशा कार्यकर्ता को संचारी रोग जागरुकता कार्यक्रम में काम करने पर पैसा नही दिया जाता है।
7- उतर प्रदेश सरकार के द्धारा 750 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि माह अप्रैल 2020 से अब तक भुगतान नही किया गया है।
8- आशा कार्यकत्रियों को ड्रेस के लिऐ मिलने वाला पैसा एक बर्ष से नही मिला है।
9- आशा कार्यकत्रियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री बीमाअभी तक नहीं हुआ है। इस विषय में सासंद विधायक और उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
10- प्रा0स्वा0केंद्र खडडा में इमरजेन्सी सुविधा की शुरुआत होने के बाद भी कोई डाक्टर रात में निवास नही करता है। और रात को बिजली न रहने पर जरनेटर नही चलाया जाता है। अंधेरे में टार्च और मोबती के सहारे डिलीवरी करायी जाती है। आशा और ए0एन0एम0 अंधेरे में वहां रहती है।
11- प्रा0स्वा0केंद्र खडडा के B P M O कार्यालय का कोई भी अधिकारी आशा कार्यकत्रियों के बातो पर ध्यान नही देते और तव्जो नही देते ज्ञापन को कुशीनगर के माननीय सासंद विजय कुमार दूबे जी को दिया गया है।
मंगलवार, 11 अगस्त 2020
मांगों को लेकर आशाओं का धरना-प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.