शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

मां-बाप ने अपनी तीसरी बेटी को बेचा

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बहुत ही हृदय विदारक घटना सामने आई है। पहले से ही दो लड़कियों वाले एक परिवार में जब तीसरी बार भी बेटी हुई तो माँ-बाप ने उसे 40 हज़ार रुपए में बेच दिया। कुछ दिनों बाद जब बेटियों के जन्म से नाखुश पिता का जमीर जागा तो उसने महिला आयोग पहुँच कर अपनी गलती स्वीकारी और बच्ची वापस लेने के लिए आयोग की मदद मांगी।


दिल्ली पुलिस के अनुसार जाफराबाद में रहने वाले गुरदीप और उसकी पत्नी अमनदीप के पहले से ही दो बेटियाँ थी।  तीसरी बार भी जब बेटी हुई तो नाखुश पिता ने उसे मनीषा नाम की एक महिला को 40 हज़ार रुपए में बेच दिया। मनीषा ने ढाई महीने की मासूम बच्ची को मादीपुर में रहने वाली दीपा और मंजु को 60 हज़ार रुपए में बेच दिया।  गुरदीप को जब बच्ची के दोबारा बेचने का पता चला तो उसका जमीर जागा और वह महिला आयोग की शरण में पहुंचा।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...