शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

लचारीः कच्चा घर गिरने से महिला की मौत

बारिश में गिरा कच्चा घर महिला की मौत


कौशांबी। सिराथू तहसील क्षेत्र के अफजलपुर सातो गांव में बारिश के चलते कच्चा घर गिर गया है। उसके घर के नीचे एक महिला दब गई है और उसकी मौत हो गई है। इस महिला को सरकारी आवास का लाभ नहीं मिल सका था वरना हो सकता है। उसका मकान ना गिरता और उसकी मौत ना होती है।कड़ाधाम कोतवाली अन्तर्गत अफजलपुर सातों गांव में बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार ढहने से फूलकली साहू उम्र 55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामनारायण साहू की मौत हो गयी है फूल कली का एक लड़का है। जिसकी सादी हो गई है बेटे ने कहा मा के मृत्यु होने के कारण गरीबी की बदनसीबी को झेलना बताया उसने कहा कि कई बार ग्राम प्रधान से कालोनी एवं शौचालय को लेकर दरवाजा खटखटाया लेकिन सिक्रेटरी और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से उन्हें आवास का लाभ नही दिया है। जिससे उन्हें आवास नही मिल सका और जिन्हें आवास नही मिलना चाहिए उन्हें मिल जाता है उक्त लोगो का कहना है। प्रधान गरीब असहाय लोगो को देखने तक नही जाता ऐसे ग्राम प्रधानों की जांच होनी चाहिए आखिर मर जाने के बाद ही सुविधाएं मिलना तय क्यो होता है क्या यह सोचनीय है। 


वही इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय हल्का पुलिस ,बीती रात लगभग 11:30 बजे 55 वर्ष  वृद्ध महिला की घर के मलबे में दबे होने से मौत की सूचना पर पहुँचे चौकी इंचार्ज ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से महिला के शव को बाहर निकाला पंचनामा कर शव को अंतिम संस्कार को भेजा गया।


ज्ञानू सोनी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...