बुधवार, 19 अगस्त 2020

लापरवाहीः स्कूलों में नहीं पहुंच रहे चावल

आरा। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन योजना का चावल उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा 31 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई थी। जिन विद्यालयों में थोड़ा बहुत जो चावल उपलब्ध था उसका वितरण कर दिया गया। शेष छात्र छात्राओं को चावल देने के लिए संबंधित प्रधानाध्यापकों ने एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी को डिमांड भेजा है लेकिन अभी तक विद्यालयों को आवश्यकता के अनुसार चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है। कुछ प्रधानाध्यापकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी इस बात का दबाव बना रहे हैं कि पहले मेधासाफ्ट पर चावल प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को चिह्नित कर दिया जाए बाद में चावल वितरण किया जाएगा। जबकि विभाग का निर्देश है कि जिन छात्र छात्राओं को चावल उपलब्ध कराया गया है उन्हीं को मेधासाफ्ट पर चिह्नित करना है। ज्यादातर प्रधानाध्यापक चावल उपलब्ध नहीं होने के कारण वितरण को लेकर हाथ खडे़ कर दिए हैं। ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के बच्चों को सरकार प्रायोजित इस लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...