रविवार, 16 अगस्त 2020

क्लब मंडी गोबिदगढ़ ग्रेटर ने रोपे पौधे

मंडी गोबिदगढ़। लायंस क्लब मंडी गोबिदगढ़ ग्रेटर की तरफ से जीटी रोड के साथ सर्विस लेन की खाली जगह पर 50 पौधे लगाए गए। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन मनीष गुप्ता और उप चेयरमैन लायन नीरज अग्रवाल की देखरेख में मनाए इस पौधारोपण मुहिम मौके विशेष तौर और पहुंचे प्रधान मोहन गुप्ता, तरुण बांसल, संजीव अग्रवाल, योकेश गुप्ता, गुरचरन आदि ने 25 छायादार और 25 फलों वाले पौधे लगाए। जिनमें आम, जामुन, अमरूद के पौधे शामिल थे। बताया क्लब की तरफ से दो सप्ताह पहले 50 पौधे लगाए गए थे और इन पौधों की संभाल के लिए माली भी रखा गया है।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...