बुधवार, 12 अगस्त 2020

किसानों को निशाना बना रहे हैं विषैले सांप

सर्पदंश से युवक की मौत


कौशाम्बी। आपको बताते चले सर्प डंस जैसे केस जिले में घटने का नाम नही ले रहा आए दिन किसानो के परिवारों को विशैले सांपो ने निशाना बनाना नही छोड़ा वर्तमान का मामला थाना कड़ाधाम अंतर्गत ग्राम सौरई बुजुर्ग के मंसूर के पूरा में रह रहे गरीब किसान विकाश पाल पुत्र स्वर्गीय जिया लाल उम्र लगभग 18 वर्ष अपने खेत की तरफ  विकास पानी सिचाई रोपाई काम के लिए गया जहाँ बीती रात 1 बजे बारिस होने लगी तभी विकास खेत के समीप टियूबबेल के कोठरी में भीगने से बचने हेतु रुक गया। वही पास घात लागए सांप ने उसे डस लिया मौके पर ग्रामीणों ने विकास को लड़खड़ाते देख परिजनों को बताया जहाँ घर पहुँच आनन फानन तांत्रिको को आज सुबह दिखाने रायबरेली के लिये निकल पड़े लेकिन तांत्रिक द्वारा जवाब दे दिया गया।


ऐसा माना जा रहा है 10 साल पहले विकास के पिता का देहांत हो गया था घर कच्चा एवं छपरे में तब्दील है। परिवार में विकास के बाबा रामलाल उम्र 85 वर्ष अपने पोते के इस घटना को सहन नही कर पाए व मा खेती किसानी मजदूरी कर पालन पोषण करतीं थी विकास के इस घटना को सुन रिस्तेदारों से लेकर उक्त गांव बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर ग्राम प्रधान लेखपाल ने लिखा पढ़ी कर रिपोर्ट दर्ज किया गया जिसको लेकर पाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश धनगर ने मौके पर मौजूद परिजनों के बीच ढांढस बांधी लेखपाल के रिपोर्ट उक्त लोगों के मुताबिक आपदा समिति की ओर से मुवावजा की मांग की गई।


 ज्ञानू सोनी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...