सोमवार, 24 अगस्त 2020

किसान ने मजदूरों के हवाई टिकट खरीदें

दिल्ली के किसान ने 20 प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए खरीदे हवाई जहाज के टिकट।


अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली के एक किसान ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान फंसे अपने 10 मजदूरों को हवाई जहाज से बिहार भेजा था और अब उसने उन्हें और 10 अन्य प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए सबके हवाई यात्रा के टिकट खरीदे हैं।पप्पन सिंह ने अपने मजदूरों को वापस बुलाने के लिए एक लाख से अधिक रुपये के हवाई टिकट खरीदे हैं। ताकि वे अगस्त से अप्रैल माह के बीच मशरूम की खेती कर सकें। इनमें से कुछ मजदूर 20 से ज्यादा वर्ष से उनके खेत में काम कर रहे हैं।
इनमें से 10 मजदूर ऐसे हैं जो पहली बार हवाई यात्रा करेंगे और वे 27 अगस्त को यहां आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वे दिल्ली के तिगिपुर गांव में पप्पन सिंह के साथ मशरूम की खेती करेंगे।बिहार के समस्तीपुर जिले में अपने पैतृक गांव से नवीन राम ने फोन पर कहा कि वह हवाई यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें कोई डर नहीं है।क्योंकि वह इससे पहले मई में हवाई यात्रा कर चुके हैं। नवीन उन दस मजदूरों में शामिल हैं। जो लॉकडाउन के चलते यहां फंस गए थे और जिन्हें पप्पन सिंह ने मई में घर वापस भेजा था।
उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली जाने के लिए रेल टिकट बुक करने की कोशिश की, लेकिन अगले डेढ़ माह तक कोई ट्रेन नहीं है। नवीन ने कहा कि अगर हम ट्रेन का इंतजार करेंगे तो इस मौसम में हम मशरूम की खेती नहीं कर पाएंगे। जब हमने अपने मालिक (नियोक्ता) को यह बात बताई तो उन्होंने कहा कि वह हमारे लिए हवाई जहाज के टिकट बुक कर देंगे ताकि कोई देरी नहीं हो।उनके अनुसार पप्पन सिंह ने सभी 20 प्रवासी मजदूरों के लिए 27 अगस्त को अपने पैतृक स्थानों से पटना हवाईअड्डे तक पहुंचने के लिए भी यात्रा की व्यवस्था की है।इस पर किसान पप्पन सिंह ने कहा कि मैं अपने मजदूरों के साथ अपने परिवार की तरफ व्यवहार करता हूं।क्योंकि वे पिछले 15 से 20 वर्ष से मेरे साथ काम कर रहे हैं। मैं इस बार बेहद कम क्षेत्र में खेती कर रहा हूं तो मैं यहां (दिल्ली) मजदूरों की व्यवस्था कर सकता था, लेकिन मुझे मेरे मजदूरों के साथ भावनात्मक लगाव है।और इसलिए मैंने उनके टिकट बुक किए ताकि वे यहां काम करके अपनी आजीविका चला सकें।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...