बुधवार, 19 अगस्त 2020

केरल में वायरस से ठीक हुए बड़े 'बुजुर्ग'

अकाशुं उपाध्याय


तिरूवनंतपुरम। देश में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ रहे हों, लेकिन इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की रफ्तार भी बढ़ रही है। इनमें हर उम्र के लोग शामिल हैं। इन्‍हीं में से एक हैं केरल के पुरक्‍कट वीटिल फरीद. वह 103 साल के हैं। उन्‍होंने कोरोना संक्रमण को मात दी तो अस्‍पतान ने उन्‍हें अच्‍छे से घर विदा किया। फरीद केरल के अलूवा में रहते हैं। 20 दिन पहले उनकी कोरोना वायरस संक्रमण जांच पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्‍हें कोच्चि के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब वह वहां से पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद घर चले गए हैं।                                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...