गुरुवार, 27 अगस्त 2020

केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर कोरोना संक्रमित

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना संक्रमित।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। केंद्रीय मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनके स्टाफ के सभी लोग टेस्ट कराने की तैयारी में है। पिछले एक हफ्ते के बीच संपर्क में आने वाले लोगों से मंत्री ने होम आइसोलेशन में जाने की अपील की है। कृष्णपाल गुर्जर मोदी सरकार के छठे मंत्री हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और श्रीपद नाइक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की जंग जीत चुके हैं।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...