सुपौल। कोरोना संक्रमण का उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को जहां नये संक्रमित मरीजों की संख्या 35 पाई गई वहीं बुधवार को बढ़कर 49 हो गई।
बुधवार को जो नए मामले सामने आए उसमें सुपौल के आठ, किशनपुर के दो, मरौना के दो, पिपरा के सात, त्रिवेणीगंज के पांच, राघोपुर के पांच, छातापुर के छह, प्रतापगंज के चार, बसंतपुर के आठ और सरायगढ़ के दो मरीज शामिल हैं। जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के 1964 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1504 ठीक हो चुके हैं और एक्टिव मामले 454 बचे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.