चित्रकूट। नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार एक महिला की घटनास्थल पर कुछ देर बाद ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार समेत चालक भाग निकला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।
शनिवार सुबह प्रयागराज की ओर से चित्रकूट आ रही कार की टक्कर कोठीलीहाई गांव के पास बाइक से हो गई। बाइक सवार एक महिला व दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व मृतक आपस में रिश्ते में भाई बहन लगते हैं। मृतका को कोठीलीहाई गांव की निवासी थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की जानकारी पर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर बनवाने और कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.