शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

जिले में कोरोना मरीजों की होगी जांच

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जिलें में कोरोना मरीजों की होगी टी0बी0 की जांच


हापुड़। जनपद में कोविड- 19 जाँच में नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले मरीजों जिनमे खांसी जुकाम आदि लक्षण हैं व आईआई जाँच के बाद कोरोना नेगेटिव आने वाले मरीजों की टी0बी0 रोग की जाँच करानी होगी।
जिला क्षय रोग विभाग नेगेटिव आये लोगों की टी0बी0 की जाँच कराने की तैयारी में जुट गया है सभी डाटा जुटाया जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस व टी0बी0 रोग के लक्षण लगभग एक समान होते हैं, इसलिए शासन ने ऐसे लोग जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है उनकी टी0बी0 जाँच कराने का निर्णय लिया है। जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि शासन से निर्देश मिला है कि जिला सर्विलांस अधिकारी की सूची के अनुसार कोरोना 19 नेगेटिव एस0ए0आर0आई0 औऱ आईं0एल0आई0 की सूची के अनुसार उन सभी लोगो की टी0 बी0 की जाँच कराये। प्रदेश के कोविड 19 की सूची के अनुसार 31 जुलाई तक जनपद में चिन्हित एस0ए0आर0आई0 व आई0एल0आई0 के जो रोगी कोरोना नेगेटिव पाये गए हैं उनमें कुछ संदिग्ध क्षय रोगी भी हो सकते है, जिनकी टी0बी0 की जाँच कराना जरूरी है जाँच में जिन लोगों को टी0बी0 की बीमारी की पुष्टि होगी। उनका डाटा सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।


जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिह ने बताया कि सभी कोविड 19 के जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है क्षय रोग विभाग के कर्मचारी ऊनके घर पहुँचगे और क्षय रोग के लक्षण जैसे खाँसी बुखार रात में पसीना आना वजन कम होना आदि की हिस्ट्री पता करेंगे व हिस्ट्री पाये जाने पर उनकी टी.बी. की जाँच सीबी. नाट मशीन द्वारा जाँच की जाएगी।                       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...