झारखंड में यहां कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर 3 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन का फैसला, खुली रहेंगी ज़रूरी सामानों की दुकान
रांची। झारखंड के जमशेदपुर चाकुलिया में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों ने ये फैसला लिया है। आज 21 अगस्त से 23 अगस्त तक 3 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बता दें की ये फैसला लोगों ने अपनी सहमती से लिया है। बीते बुधवार काे विधायक समीर माेहंती के समक्ष लोगों ने बैठक कर प्रत्येक सप्ताह रविवार एवं सोमवार को दो दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया था।
विधायक ने बताया कि कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए बहुत ज़रूरी है की कोई ठोस कदम उठाते हुए सभी के हित में कोई कड़ा फैसला लिया जाए। विधायक ने कहा की यह कदम उठाना काफी आवश्यक था और ऐसा करना हम सभी के लिए इस कोरोना महामारी में एकजुटता और ऐसे समय में कड़े फैसले लेने की हिम्मत भी देगा। इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया गया। इसको लेकर गुरुवार को पूरे बाजार में माइक से एनाउंसमेंट करया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.