रविवार, 23 अगस्त 2020

झांसी में सफर करना हो जाएगा महंगा

सितंबर माह से दतिया तक का सफर महंगा हो जाएगा। जी हां, झांसी –दतिया के बीच डगरई में टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की अक्तूबर माह से टोल टैक्स की वसूली की शुरुआत करने की तैयारी है।


झांसी। जनपद में भारी संख्या में लोगों का दतिया आवागमन लगा रहता है। खासतौर पर शनिवार और रविवार को भारी संख्या में लोग पीतांबरा पीठ जाते हैं। लेकिन, अब ये सफर महंगा होने जा रहा है। एनएचएआई का झांसी–दतिया के बीच डगरई में टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। टोल टैक्स की वसूली के लिए जरूरी व्यवस्थाएं जुटाना शुरू कर दिया है। सितंबर माह से झांसी से दतिया की ओर जाने वालों से टोल की वसूली शुरू कर दी जाएगी।
13 साल में पूरा हो पाया सड़क का निर्माण
एनएचएआई ने झांसी से ग्वालियर तक फोरलेन का निर्माण वर्ष 2007 में शुरू किया गया था। 2009 में काम पूरा होना था लेकिन, शुरुआती तेजी के बाद काम धीमा पड़ गया। दो साल की जगह पांच साल निकल गए, लेकिन सड़क तैयार नहीं हो पाई। इसे लेकर एनएचएआई और कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला न्यायालय में पहुंच गया। नतीजतन, सड़क का निर्माण बंद पड़ा रहा। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और घुमावदार रास्ते होने की वजह से लोगों का वक्त तो जाया होता ही था, साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना रहता था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद एनएचएआई ने सितंबर 2018 में काम दोबारा शुरू किया था। अब जाकर काम पूरा हो पाया है।
छह साल में गईं 300 जान


साल 2012 से लेकर 2018 तक लगातार छह साल तक ग्वालियर रोड का निर्माण अधूरा पड़ा रहा। इससे इस सड़क पर आवागमन बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया था। एनएचएआई के रिकार्ड के मुताबिक इस अवधि में झांसी से ग्वालियर के बीच छह सौ छोटी – बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें तीन सौ से अधिक लोगों की जान गई। साथ ही सैकड़ों लोग घायल हुए।
ग्वालियर मार्ग का काम पूरा हो गया है। टोल टैक्स की वसूली के लिए दतिया के डगरई में टोल प्लाजा बनाया गया है। सितंबर के अंत तक टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए एनएचएआई की तैयारियां तेजी से जारी हैं।
संजय वर्मा           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...