गुरुवार, 13 अगस्त 2020

जन्माष्टमी पर एसएसपी का विशेष इंतजाम

बस्ती। कप्तानगंज बस्ती थानाध्यक्ष हरे कृष्ण उपाध्याय द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूरे पूरे थाना क्षेत्र में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। मुलाकात के दौरान थाना अध्यक्ष ने बताया कि कहीं पर भी सार्वजनिक अर्थात भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं है तथा किसी प्रकार का कोई जुलूस आदि नहीं निकाला जा सकता है। परिवार के लोग इस पर्व को आपस में हर्षोल्लास के साथ मना सकते हैं। साथ ही क्षेत्र में बढ़ते हुए करोना केस के मद्देनजर उन्होंने जनता से अपील की है कि जब काफी आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। तथा मास्क का प्रयोग करें समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धूलते रहें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने भी बताया कि जब काफी आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों सुझावों का बेहतर ढंग से पालन करें और इस महामारी से पूरी तरह से बचें। जांच पड़ताल में पूरी तरह सहयोग करें। डरें नहीं खुद जांच कराएं और अपने पड़ोसियों को भी जांच हेतु प्रेरित करें ।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...