रविवार, 16 अगस्त 2020

जनपद में दुकानों को खोलने की छूट

गोपालगंज। लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खोलने में छूट मिलने के बाद रविवार को शहर की सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस सख्त दिखी। इस बीच पुलिस ने मास्क की जांच के लिए अभियान चलाकर कई लोगों को बगैर मास्क के पकड़ा। इस बीच पकड़े गए लोगों से जुर्माना राशि वसूली की। इस जांच के दौरान पुलिस ने बिना औचित्य के वाहनों पर सवार होकर घूमने वालों की खबर ली। पुलिस ने बिना वजह के घरों से बाहर निकलने वालों को सड़क पर रोककर पूछताछ की। पूरे दिन लॉकडाउन वाले इलाकों में मास्क की जांच के लिए अभियान चलाया गया तथा कई लोगों को ऑन-द-स्पॉट सजा भी दी गई। दोपहर तक लॉकडाउन के दौरान सख्ती का असर भी दिखने लगा और शहर की सड़कों पर लोगों की उपस्थिति कम हो गई। चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। कई लोगों से पुलिस कर्मियों ने उठक बैठक कराने के बाद आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की शपथ दिलाई।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...