मंगलवार, 18 अगस्त 2020

जनपद में 62 नए में संक्रमितों की पुष्टि

रायगढ़। प्रदेश में कोरोना कहर जारी है। वहीं आज रायगढ़ जिले में 62 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे छोटेखैरा सारंगढ़, बारतुंगा, दरोदापारा, टीवी टॉवर, अंबेडकर नगर कबीर चौक समेत इन इलाको के मरीज शामिल है। बता दें कि कल प्रदेश में 404 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी। और 363 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में कोरोना से 150 लोगों की मौत हुई है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...