बुधवार, 12 अगस्त 2020

हॉस्पिटल के बाहर संक्रमित को छोड़ा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मंगलवार की शाम एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस कोरोना संक्रमित महिला को ट्रांस हिंडन क्षेत्र के राजेन्द्र नगर स्थित ईएसआईसी अस्पताल के बाहर छोड़ कर भाग आई।  शाम सवा सात बजे की इस घटना के बारे में अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि निजी अस्पताल की एंबुलेंस ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया है जिसके बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी कार्यालय को सूचित कर दिया गया है।



ईएसआइसी अस्पताल के कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे गाजियाबाद स्थित निजी अस्पताल की एंबुलेंस अस्पताल के बाहर पहुंची और एक महिला को यहां छोड़ कर भाग गई है। जानकारी करने पर पता चला की महिला ईएसआई कार्ड धारक है। उसे निमोनिया था, जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। महिला की कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर निजी अस्पताल के द्वारा महिला को ईएसआइसी अस्पताल के गेट पर छुड़वा दिया गया। डाक्टर विमल कुमार का कहना है अस्पताल में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश पर ही कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया जाता है। अस्पताल के गेट पर छोड़ी गई महिला के बारे में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर संक्रमित महिला को उपचार के लिए संजय नगर स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने हमेशा की तरह पूरे मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया और रटा-रटाया जवाब देते हुए कहा कि यदि संक्रमित महिला को गेट पर छोड़ कर भाग गए हैं तो यह कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। जांच पड़ताल की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...