अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जमकर पिटाई युवती का पीछा करे हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों की हुई जमकर पिटाई
हापुड़। घर जा रही एक युवती का पीछा कर छेड़खानी कर रहे एक हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। जिस पर हिस्ट्रीशीटर चाकू लहराता हुआ ग्रामीणों को धमकाने लगा। जिसका वीड़ियो वायरल हो गया।
वायरल वीड़ियो के अनुसार थाना हापुड़ देहात के गांव सलाई में एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहे मनचलों व एक हिस्ट्रीशीटर सन्नाटा को गांव के लड़कों व ग्रामीणों व परिजनों ने पकड़ धुनाई शुरु कर दी । इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश सन्नाटा ने चाकू निकाल लोगों को.धमकाना शुरू कर दिया । जिसकी लोगों ने वीड़ियो बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल कर दी।
इस संबंध में देहात थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि वायरल वीड़ियो की सत्यतता का पता लगाया जा रहा हैं कि उक्त वीड़ियो कब और कहा की है। जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.