शनिवार, 8 अगस्त 2020

हिमाचल में संक्रमितों की संख्या-3200

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3200 से पार हो गया है। जिला चंबा में कोरोना के एक साथ 43 मामले सामने आए हैं। 40 कोरोना संक्रमित चंबा के मोहल्‍ला धड़ोग से ही हैं। इसके अलावा एक मंगला, एक पुखरी व एक किलाड़ से है। शनिवार को जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में शनिवार को शाम तक कोरोना संक्रमण के 62 मामले सामने आए हैं, इनमें चंबा के 43 केस के अलावा चार कुल्‍लू व एक शिमला से सामने आया है। छह मामले सिरमौर जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा 54 लोग कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म देवा के ट्रेलर की तारीफ की है। शाहिद कपूर बहुत जल्द एक्शन ड्रामा फिल्म देवा में नजर आएंगे। इस फि...