शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

हथौड़े से पीट-पीटकर बेटे की हत्या

अमरावती। आंध्र प्रदेश के शहर विशाखापट्टनम से एक डरावना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में एक व्यक्ति हथौड़े से अपने बेटे पर वार करता हुआ दिखाई दे रहा है और तब तक मारता है, जब तक की उसकी मौत नहीं हो जाती। हथौड़े से वार करने वाले व्यक्ति की पहचान वीरा राजू के रूप में हुई है। अपने 40 साल के बेटे जाला राजू की हत्या के बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या की वजह उसने संपत्ति का विवाद बताया है।


स्टूल पर बैठे बेटे पर पीछे से किया वारः सीसीटीवी फुटेज में घर के बरामदे या कार-पार्किंग एरिया में उसका बेटा एक स्टूल पर बैठा दिखाई देता है और वीरा राजू उसके पीछे जाकर खड़ा होता है और फिर उसके सिर पर हथौड़े से वार करने लग जाता है। उसके बाद उसका बेटा नीचे गिर जाता है। बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के बीच संपत्ति को लेकर पहले बहस हुई थी, उसके बाद पिता ने इस घटना को अंजाम दिया। विशाखापट्टनम के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, "वीरा राजू ने एक संपत्ति विवाद को लेकर गर्मागर्म बहस होने के बाद अपने बेटे जाला राजू की हत्या की। वीरा राजू ने हथौड़े से बेटे पर वार किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...