शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

हरियाणाः वायरस की रफ्तार को लगा ब्रेक

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना परास्त हो रहा है। अब एक महीने में मरीज दोगुने हो रहे हैं, जबकि एक समय में मरीज दोगुने होने की अवधि 11 दिन तक पहुंच गई थी। एक सप्ताह से रिकवरी रेट 83 फीसद के पार बना हुआ है, जिससे पॉजिटिव रेट में निरंतर गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में 793 नए मरीज मिले हैं, जबकि 792 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए। आठ मरीजों की मौत हुई है और 146 की हालत चिंताजनक है। पानीपत में तीन, फरीदाबाद में दो और गुरुग्राम, सोनीपत व अंबाला में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।


प्रदेश में अभी तक 44 हजार 817 लोग महामारी की चपेट में आए हैं जिनमें 37 हजार 486 ठीक हो चुके हैं। छह हजार 820 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 18 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 136, पानीपत में 119, गुरुग्राम में 78, अंबाला में 63, करनाल में 62, पलवल में 51, सोनीपत में 50, हिसार में 43, नारनौल में 37, पंचकूला व कुरुक्षेत्र में 36-36, कैथल में 27, रेवाड़ी में 18, फतेहबाद में 12, भिवानी में 10, नूंह में सात तथा जींद में तीन संक्रमित मिले।            


 कविता गर्ग


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...