हरियाणा में बड़ा हादसा, पूरा परिवार ही खत्म हो गया
राणा ऑबरॉय
चंडीगढ़। सही ही कहते हैं कि हादसे सबकुछ खत्म कर देते हैं।हरियाणा में एक ऐसा हादसा हुआ जिसमे पूरा का पूरा एक परिवार खत्म हो गया।यहां के जिला सोनीपत में पड़ने वाले नाहरा गाँव में यमुना से अटैच एक नहर(पश्चिमी यमुना लिंक नहर) में यह परिवार डूबकर इस दुनिया से चला बसा।
आखिर कैसे डूबा परिवार।
यह परिवार दिल्ली के महरौली में रहता था और अपनी चार पहिया गाड़ी से अपने पैतृक गांव बिंदरौली आ रहा था।इसी दौरान रास्ते में नाहरा गाँव में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधा जाकर यहां स्थित यमुना से अटैच एक गहरी नहर में जा गिरी।जिससे गाड़ी में बैठा पूरा परिवार गहरी नहर में डूबकर मर गया।
ऐसे अनियंत्रित हुई गाड़ी।
बीती रात करीब 9 बजे इनकी गाड़ी बेकाबू हुई और बेकाबू ऐसे हुई कि चलाने वाले की आंखें सामने से आ रहे वाहनों की लाइट लगने से चौंध गईं और उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा।इसी दौरान गाड़ी एक ट्रक से टकराने जा रही थी जिससे बचने के चलते उसने आननफानन में जब गाड़ी को टकराने से बचाया तो वह पास में बह रही नहर में जा गिरी।
गाड़ी चलाने वाला बच गया।
बताते हैं कि, गाड़ी सुमित नाम का एक युवक चला रहा था जो कि हादसे में बाल बाल बच गया है।सुमित इस मरने वाले परिवार का नजदीकी रिशेतदार है।
जो परिवार मरा उसमे कौन कौन था।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार में
साधुराम (56) जो कि दिल्ली में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करते थे।साधुराम की पत्नी सीमा (46) जो कि एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थीं और इनके दो बेटे एक बेटा मोंटी (17वर्ष)12वीं की और दूसरा बेटा ध्रुव (15वर्ष)10वीं में था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.