शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

हरियाणा गुरुग्राम में दिनदहाड़े 'ट्रिपल मर्डर'

हरियाणा गुरुग्राम में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर, ये है हत्याकांड की वजह
राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। साइबर सिटी गुरुग्राम में गोलियों से तीन युवकों की भूनकर हत्या करने के मामले में अब राज खुल रहे हैं। यह पूरी वारदात प्लॉट के विवाद में अंजाम दी गई है। घटना सेक्टर 9 और बसई गाँव की है। दो युवकों की सेक्टर-9 की सोसाईटी में गोली मारी गई जबकि एक युवक की 10 मिनट के अंदर ही बसई गाँव में अंदर घुसकर मारी गई।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि बसई गाँव के रहने वाले 25 वर्षीय सन्नी, 19 वर्षीय अनमोल व 20 वर्षीय विकास उर्फ समीर तीनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। तीनों का एक प्लॉट को लेकर किसी से विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में गुरुवार देर शाम विंग्स अपार्टमेंट के बाहर पहले सन्नी को गोलियाँ मारी।
इसके बाद अपार्टमेंट के अंदर जाकर अनमोल पर गोलियाँ बरसा दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद बसई गाँव में घुसकर बदमाशों ने विकास उर्फ समीर पर भी गोलियाँ की बौछार कर दी। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में विकास को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इस तिहरे हत्याकांड को एक प्लाट के मामले में गाँव भुड़का कलां निवासी पवन नेहरा से विवाद चल रहा था, इस हत्याकांड को इसी रंजिश में अंजाम दिया गया है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...