बुधवार, 12 अगस्त 2020

हैवान के करीब पहुंची 'हापुड़ पुलिस'

अतुल त्यागी


हैवान के करीब पहुंची हापुड़ पुलिस, कभी भी हो सकती है


हापुड़। गिरफ्तारी देश को शर्मसार करनें वाली हापुड़ में हुई बच्चीं के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी करनें वालें की गिरफ्तारी को लेकर लगी दो जिलों की पुलिस को दरिंदें ने खूब दौड़ाया, परन्तु आखिरकार हापुड़ पुलिस दरिंदें के बेहद करीब पहुंच गई है, किसी भी क्षण उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।


दिल्ली से 90 किमी. दूर एनसीआर एरिया के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में पांच दिन पूर्व देश को शर्मसार करने वाली घटना उस समय हुई ,जब एक 6 वर्षीय बच्चीं का एक दरिंदें ने अपहरण कर सारी रात रेप किया और हापुड़ पुलिस के 80 जवान सारी रात साढ़े तीन किमी. में मासूम बच्चीं को ना ढूंढ पाना उनके निकम्मेपन को दर्शाता है।अगले दिन खेत में खून से लथपथ बच्चीं को किसानों ने बरामद कर पुलिस को सौंपा। इतनी बड़ी और दिल दहलाने वाली घटना के बावजूद भी क्रिकेट मैंच में व्यस्त रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंचना उनकी गंभीरता को दर्शाता है। देशभर में सोशल मीड़िया में किरकिरी होने के बाद व राजनेताओं के दबाव डाला और पूर्व सांसद प्रो. रमेश चंद तोमर घटना के बारें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। भारी किरकिरी व आरोपी को पकड़नें में नाकाम रहनें पर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण त्रिपाठी ने आरोपी पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया और आरोपी को पकड़नें के लिए अपनी जाबांज पुलिस टीमों को मैदान में उतारा है।


शातिर दरिंदा पुलिस के सौ जवानों को भी पांच दिन से चकमा देते हुए बेखौफ खुलें आसमान में चैन से खुला घूम रहा है और उसे पकड़नें को दो जिलों की पुलिस टीमें रात दिन लगी हुई हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस आरोपी के लगभग करीब पहुंच चुकी है। किसी भी क्षण या घंटों में उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...