अतुल त्यागी
बलात्कारी बोला -पुलिस की गोली से नहीं मरना चाहता: गढ़ रेपकांड
हापुड़। गढ़ में एक सप्ताह पूर्व एक मासूम बच्चीं से दुष्कर्म करने वाला हैवान बोला-कि पुलिस की गोली से नहीं मरना चाहता हूं। देश को शर्मसार करनें वाली हापुड़ में हुई बच्चीं के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी करनें वालें की गिरफ्तारी को लेकर लगी दो जिलों की पुलिस को दरिंदें ने खूब दौड़ाया, परन्तु हापुड़ पुलिस दरिंदें को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई।
दिल्ली से 90 किमी. दूर एनसीआर एरिया के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में पांच दिन पूर्व देश को शर्मसार करने वाली घटना उस समय हुई ,जब एक 6 वर्षीय बच्चीं का एक दरिंदें ने अपहरण कर सारी रात रेप किया और हापुड़ पुलिस के 80 जवान सारी रात साढ़े तीन किमी. में मासूम बच्चीं को ना ढूंढ पाना उनके निकम्मेपन को दर्शाता है।अगले दिन खेत में खून से लथपथ बच्चीं को किसानों ने बरामद कर पुलिस को सौंपा,परन्तु पुलिस अभी तक हैवान को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। भारी किरकिरी व आरोपी को पकड़नें में नाकाम रहनें पर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण त्रिपाठी ने आरोपी पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया और आरोपी को पकड़नें के लिए अपनी जाबांज पुलिस टीमों को मैदान में उतारा है। शातिर दरिंदा पुलिस के सौ जवानों को भी पांच दिन से चकमा देते हुए बेखौफ खुलें आसमान में चैन से खुला घूम रहा है और उसे पकड़नें को दो जिलों की पुलिस टीमें रात दिन लगी हुई हैं।
इस बीच पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म का आरोपी दलपत ने गंगा किनारे सुसाइड नोट छोड़ा। कहा- ” मुझे पुलिस की गोली से नहीं मरना। अपनी मौत खुद तय करूंगा। मैं गंगा में कूद जाऊंगा”। सुसाइड नोट और कपड़े पुलिस ने बरामद किए। दलपत का कोई सुराग नहीं।हांलाकि पुलिस अधिकारी अभी तक पत्र की पुष्टि नहीं कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.