मंगलवार, 4 अगस्त 2020

हापुड़ः एआरटीओ पॉजिटिव, कार्यालय बंद

अतुल त्यागी
हापुड़ ARTO हुए कोरोना पोजेटिव, कार्यालय बंद


हापुड़। जिलें में अब कोरोना ने पहली बार सरकारी विभाग में एंट्री की। जिसके तहत कोरोना की चपेट में आकर हापुड़ एआरटीओ कोरोना पोजेटिव हो गए। जिससेंं विभाग में हड़कंप मच गया । कोरोना पोजेटिव पाए जानें के कार्यालय को सैनाटाईज करवाने के बाद बंद कर दिया गया है।
जिलें के हापुड़ में मेरठ रोड़ स्थित संभागीय परिवहन विभाग में कोरोना ने अपनी आमद करवाई और वहां तैनात एक एआरटीओ कोरोना पोजेटिव पाए गए। जिन्हें गाजियाबाद के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एआरटीओ कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विभाग में कार्यालय को दो बार सैनाटाईज करने के बाद बंद करवा दिया गया है और उनके सम्पर्क में आए लोगों की सैपलिंग की जायेगी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित

नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  हिंदू धर्म में, चंद्रघंटा देवी महादेवी का तीसरा नवदुर्गा रूप है।...