शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

हादसे में नौं लोगों की मौत, तीन घायल

तेलंगाना। कृष्णा नदी में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्य के संयुक्त सिंचाई परियोजना श्रीसैलम जलाशय के तेलंगाना क्षेत्र में जलविद्युत संयंत्र स्थित है। नाल्लामाला पर्वत श्रृंखला में दो किमी लंबे सुरंग में पनबिजली संयंत्र का निर्माण किया गया है। सुबह करीबन 10 बजे हुए हादसे में पहले पहल अधिकारियों ने 30 कर्मचारियों के संयंत्र के अंदर होने की बात कही थी, लेकिन बाद में TSGenco के आधिकारिक बयान में 17 लोगों के अंदर होने की बात कही गई। बयान में बताया गया कि हादसे के वक्त संयंत्र के अंदर काम कर रहे लोगों में से 8 लोग घायल अवस्था में बाहर आए, वहीं 9 लोग अंदर फंसे ही रह गए, जिन्हें निकालने के साथ संयंत्र को पूरी तरह से जलने से बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनमें डिप्टी इंजीनियर श्रीनिवास गौडा, असिस्टेंड इंजीनियर वेंकट राव, मोहन कुमार और उज्मा फातिमा, प्लांट अटेंडेंट रामबाबू, जूनियर अटेंडेंट किरण और सुंदर कुमार शामिल है। इसके अलावा अैमरॉन बैटरी के दो कर्मचारी विनेश कुमार और महेश कुमार शामिल हैं।                         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...