सोमवार, 3 अगस्त 2020

गुजरात सीएम ने योद्धाओं का सम्मान किया

योगेश मिश्रा


सूरत। मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी ने अपना 64वां जन्मदिवस सूरत शहर और जिले में कोरोना संक्रमितों की समीक्षा करके अपने संवेदनशिलता का परिचय दिया।कोरोना की स्थिति को जानने के लिए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने सूरत में अधिकारी, पदाधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी ने कोरोना वोरियर्स तथा प्लाज्मा डोनर्स का सम्मान किया। अपना जन्मदिवस अस्पताल के स्टाफ के साथ मनाकर उन्हे कोरोना के खिलाफ लडऩे के लिए प्रोत्साहित किया।


रक्षा बंधन से पुर्व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के हाथों पर नर्स ने रक्षा धागा बांधा। अस्पताल में मरीजों की मुलाकात और 800 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माणकार्य का निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों तथा पदाधिकारियो ने समीक्षा बैठक में भाग लिया। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकार परिषद को संबोधित किया।  मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि एक ममीने पुर्व 4 जुलाई को सूरत आया था आज एक महीने के दौरान कोरोना सक्रमण को नियंत्रित करने की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पिछले महीने सूरत में कोरोना रिकवरी रेट 60 प्रतिशत था,जो आज बढ़कर 70 प्रतिशत हुआ है। राज्य का रिकवरी रेट 73 प्रतिशत पर पहुंचा है, जबकि पोजिटिव केस का दर 4 प्रतिशत से घटक 2 प्रतिशत हुआ है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत में 121 धनवंतरी रथ कार्यरत है जो शहर के सभी विस्तारों में घर -घर जाकर हर रोज 35 से 40 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। कोरोना बेड की संख्या 4856 से बढ़ाकर 7030 बेड की हुई है। पिछले महीने की मुलाकात के बाद सूरत को 600 वेन्टीलेटर दिए थे जिसमें से 128 वेन्टीलेटर निजी अस्पतालों को भी आवंटित किया है। सूरत में कोरोना के गंभीर मरीजों को टोसीलीझुमेब और रेमडेसीवीर इंजेक्शन देने के लिए निष्णात चिकित्सकों की पेनल बनाई है। इस पेनल के पास जरूरतमंदों की आज एक भी अरजी पेन्डींग नही है। इन्जेक्शन का पुर्ण स्टोक सरकार के पास है जरूरत पड़ी तो और इंजेक्शन आवंटित किया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत मे कोम्युनिटी कोविड आईसोलेशन सेन्टर (सीसीआईसी) की व्यवस्था समग्र देश में प्रशंसनीय है। एक समय पर देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र के बाद दुसरे नंबर पर गुजरात था मगर आज 12वें स्थान पर है। राज्य में टेस्टींग, ट्रेकिंग,चिकित्सा, डिस्चार्ज के कारण डेथ रेट में कमी आयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...