सोमवार, 17 अगस्त 2020

घातक आतंकी हमले में 3 जवान शहीद

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में आतंकियों को जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। CRPF नाका पार्टी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। हमले में दो सीआरपीएफ के जवान और एक स्पेशल पुलिस अफसर के शहीद हो गए हैं। वहीं घटना के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है ।


मिडिया के मुताबिक घटना आज सुबह की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवान क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर खड़े थे। इसी बीच आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि अंधाधुंध गोलीबारी में CRPF की 119 बटालियन के 2 जवानों को गोली लगी। दोनों जवान बुरी तरह घायल हो गए. थोड़ी देर बाद दोनों शहीद हो गए। वहीं एक पुलिस अफसर को भी गोली लगी. वह भी शहीद हो गए। घटना के बाद आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...