गोपालगंज। 509 करोड़ की लागत से निर्मित बंगरा घाट सेतु का उद्घाटन 13 अगस्त को किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से इस सेतु का उद्घाटन करेंगे। इस सेतु के प्रारंभ होने से छपरा व मुजफ्फरपुर का सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। साथ ही जिले से छपरा व मुजफ्फरपुर की दूरी भी कम हो जाएगी। तिथि निर्धारित होने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर इस सेतु के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई है।
जानकारी के अनुसार सारण की एसएच 90 और मुजफ्फरपुर के एसएच 74 को जोड़ने वाली गंडक नदी पर बंगरा घाट सेतु का शिलान्यास कार्यक्रम 11 अप्रैल 2004 को बैकुंठपुर प्रखंड के राजापट्टी में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सेतु का विधिवत शिलान्यास किया था। सेतु के शिलान्यास के समय इसे अप्रैल 2019 तक पूर्ण करने की तिथि निर्धारित की गई। लेकिन भूमि अधिग्रहण को लेकर कुछ समस्याएं सामने आने के बाद निर्धारित समय सीमा के अंदर इसे पूर्ण नहीं किया जा सका। ऐसे में सेतु पूर्ण होने की तिथि को बढ़ाकर अक्टूबर 2019 निर्धारित किया गया। निर्धारित समय में भूमि अधिग्रहण का कार्य फंसा रहा और दोबारा इसके पूर्व होने की तिथि को बढ़ाकर अप्रैल 2020 निर्धारित किया गया। अप्रैल में कोरोना संकट के कारण इसका उद्घाटन कार्यक्रम एक बाद फिर टल गया। करीब 509 करोड़ रुपये की लागत से इस सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही इसके उद्घाटन की तिथि 13 अगस्त निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.