शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

गौतम के पोते दुष्यंत पर फिर उमड़ा प्यार

दादा गौतम का पोते दुष्यंत पर फिर उमड़ा प्यार, बरौदा में हुड्डा को बताया मजबूत


बरौदा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से नाराज चल रहे जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम का फिर से प्यार उमड़ गया है। एक अखबार को दिये इंटरव्यू में रामकुमार गौतम का आक्रामक रुख अब बदला हुआ दिखाई दिया। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को पोता बताते हुए खुद को बूढा और पार्टी को मजबूती देने वाला बताया।
एक अखबार में प्रकाशित इंटरव्यू के मुताबिक नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम का अब रुख बदला बदला है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को लेकर जो पहले कड़े तेवर दिखाए थे वो अब नरम पड़ रहे हैं। जब पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने अब पद की चाहत ना रखते हुए इलाके के विकास की बात कही।
इस दौरान रामकुमार गौतम ने कहा कि जेजेपी को उठाने में उनका अहम योगदान है। दुष्ंयत चौटाला के पास 11 मंत्रालय है इसलिए दुष्यंत चौटाला को जनता के काम करवाने चाहिए।
रामकुमार गौतम ने कहा कि अब वो बूढे हो गए हैं और कोई पद की चाहत नहीं है। बुजुर्गों का हमेशा बच्चों पर आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि नारनौंद के लिए भी दुष्ंयत चौटाला को विकास करवाना चाहिए।
बरौदा उपचुनाव को लेकर रामकुमार गौतम ने कहा कि हुड्डा का पक्ष वहाँ पर मजबूत है। अब दोनों तरफ से उम्मीदवार पर दारोमदार है कि वहाँ पर कौनसी पार्टी का कैसा उम्मीदवार आता है।                           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...