रविवार, 9 अगस्त 2020

गठजोड़ से दलितों-गरीबों पर बढ़ा हमला

खोरीमहुआ। भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य विनय संतालिया ने शनिवार को धनवार स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि स्थानीय थानेदार इन दिनों सामंतवादियों के इशारे पर धनवार में अपनी थानेदारी चला रहे हैं। इससे पुलिस और सामंत के गठजोड़ से दलितों और गरीबों पर हमला बढ़ा है। कहा कि सामंतवादियों के सगे सम्बंधी और रिस्तेदारों को न्याय मिलेगा इसकी पूरी गारंटी ले लेते हैं, लेकिन गरीबों को न्याय मिलेगा भी या नहीं, इसकी गारंटी नहीं देते हैं और न ही इनके द्वारा दिए गए आवेदन पर किसी तरह की कार्रवाई करते हैं। हाल ही में अम्बाटांड़ के रहने वाले फूलचंद सिंह, सूरजभान सिंह, प्रशांत सिंह, भागड़ सिंह, चन्दन सिंह वगैरह महावीर यादव के घर घुस गए और महिलाओं से छेड़खानी की, जिसका महावीर और उसके भाई ने विरोध किया तो लोगों ने दोनों भाइयों के साथ बेरहमी से मारपीट की। डोमायडीह में भी डायन कह एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं किया जाना स्पष्ट करता है कि धनवार थाना में गरीब, दलित और कमजोर पीड़ितों की बात नहीं सुनी जाती है। उन्होंने ने पुलिस अधीक्षक से धनवार थाना में लंबित सामंती दमन से संबंधित मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि धनवार पुलिस का यही रवैया रहा तो माले के लोग कोरोना संक्रमण के नियमों को धत्ता बता थाना घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर शंकर दास, भीम यादव, चंदन मोदी, पंकज यादव, सजरुल अंसारी, अयूब अंसारी, पिटू यादव, महावीर यादव आदि थे।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...