अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी भले ही हर दिन नए अभियानों की घोषणा कर अपराध नियंत्रण पर काबू पाने की घोषणा करते रहें। मगर हकीकत यह है कि गाज़ियाबाद जिले में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार शाम लगभग 7.30 बजे मोदीनगर के तिबड़ा रोड पर बदमाश अक्षय नाम के एक युवक को गोली मारकर सुरक्षित भागने में सफल हो गए। गोली अक्षय के पैर में लगी और उसे तुरंत नजदीक के जीवन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे 8:20 बजे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
गुस्साए परिजनों ने लगाया हाई वे पर जाम
अक्षय की हत्या से नाराज़ परिजनों ने जीवन अस्पताल के बाहर हँगामा करते हुए दिल्ली-मेरठ हाई वे जाम कर दिया। अक्षय की मौत की सूचना पाते ही उसके गाँव वाले और परिजन खंजरपुर, तिबड़ा रोड पहुँच गए और जाम बढ़ता चला गया। थोड़ी ही देर में लोगों ने विपरीत दिशा में जाना शुरू कर दिया और सड़क के दूसरी ओर जाम लग गया। रात साढ़े 9 बजे तक लगभग 6 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था। पुलिस ने जाम को कम करने के ले सौंदा कट के पास से ट्रैफिक को वन वे कर दिया लेकिन कोई राहत नहीं मिली। गाज़ियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाली सड़क पर भी 3 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था।
9:50 पर पहुंचे एसपी देहात
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण नीरज जादौन रात 9:50 पर घटनास्थल पर पहुंचे और अक्षय के परिजनों को समझा कर जाम खोलने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान मौके पर रेपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ़) भी तैनात कर दी गई। एसएम ग्रामीण ने अक्षय के रिशतेदारों को जैसे तैसे समझा कर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और देर रात 11 बजे लोगों को जाम से मुक्ति मिल पाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.