सोमवार, 10 अगस्त 2020

गाजियाबाद में टीकाकरण अभियान शुरू

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को विटामिन ए और निमोनिया से बचाव के लिए न्यूमोकॉकल कंजूगेट वैक्सीन देने के लिए आज से अभियान शुरू हो गया है। बता दें कि न्यूमोकॉकल कंजूगेट वैक्सीन को जनपद में पहली बार नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है। न्यूमोकॉकल कंजेंवगेट वैक्सीन (पीसीवी) शिशुओं को न सिर्फ निमोनिया बल्कि सेप्सिस (खून का इंफेक्शन), बैक्टीरीयल मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) से भी बचाएगा। इस वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को जिला स्तर से लेकर सीएचसी-पीएचसी स्तर तक ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया पीसीवी हर बच्चे को डेढ़ माह, साढ़े तीन माह और नौ माह की आयु होने पर दिया जाएगा। नौ माह पर दी जाने वाली बूस्टर खुराक होगी। जनपद को वैक्सीन की आपूर्ति मिल चुकी है। इस टीके के बाद निमोनिया से होने वाली शिशु मृत्यु दर में निश्चित तौर पर कमी आएगी। जनपद में करीब एक लाख बच्चों को यह वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया अभी तक इस वैक्सीन को प्रदेश के 19 जिलों में नियमित टीकाकरण में दिया जा रहा था लेकिन अब इसे बाकी 56 जनपदों में भी शुरू किया जा रहा है। बाजार में यह वैक्सीन करीब तीन हजार रूपए की है, स्वास्थ्य विभाग इसे निशुल्क बच्चों को देगा। डीआईओ ने बताया निमोनिया बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने और छींकने से फैलती है। यह बैक्टीरिया पांच साल से छोटे बच्चों, खासकर दो साल से छोटे बच्चों, कम प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों एवं वृद्धों को बीमार कर सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...