गाजियाबाद मे एक बार फिर हुआ के टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर हमला, दी जान से मारने की धमकी।
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद में एक बार फिर के टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर हुआ हमला गांव की बदहाली को कवरेज करने गए पत्रकार के साथ ग्राम प्रधान के बेटे ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आपको बता दें के न्यूज़ चैनल के संवाददाता जयवीर मावी का आरोप है कि चैनल ने गांव की बदहाली को लेकर खबर कवरेज करने के लिए कहा था। जिसके बाद वो खबर कवरेज करने के लिए लोनी टीला शाहबाजपुर गांव पहुंचा, उसी दौरान वहां पर ग्राम प्रधान के बेटे के साथ उसके कुछ साथी पहुंचे और पत्रकार जयवीर मावी के साथ मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दे डाली। आपको बता दे कि इससे पहले भी खुद ग्राम प्रधान पत्रकार जयवीर मावी को फोन पर धमकी दे चुका है। अब पत्रकार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। वहीं इस तरह की लगातार घटनाएं सामने आने पर सवाल उठना लाजिमी हैं कि अभी कुछ दिन पहले ही पत्रकार विक्रम जोशी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बदमाशों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं करता हैं या फिर ऐसे ही एक के बाद एक पत्रकारों पर हमला होता रहेगा और उनकी जान जाती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.