शनिवार, 1 अगस्त 2020

एसओजी टीम ने शातिर चोर किए गिरफ्तार

अतुल त्याागी, रिंकू सैनी


थाना बाबूगढ़ एवं एसओजी टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार


हापुड़। पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये गए चेकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हापुड व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर व थानाध्यक्ष महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थाना बाबूगढ पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चेंकिग के दौरान किठौर मार्ग से तीन शातिर अपराधी जफर याव पुत्र नईम जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ, परवेज पुत्र शौकीन  ग्राम जसौरा जिला मेरठ, सलमान उर्फ इसरार खलीफा ग्राम जसौरा थाना  मेरठ को थाना हापुड देहात से लूटी गयी  (हिरो न0-UP37N-1034)थाना किठौर से चोरी की गयी ( UP16BW-6579) व थाना क्षेत्र से लूटे गये व चोरी किये गये 79000 रूपये व तीन अदद तमंचे, 5 जिन्दा कारतूस  व 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना  पर क्रमश 291/20 धारा-411.120बी,34 भादवि), मु0अ0स0-292/20 धारा-3/25 शस्त्र अधि0,मु0अ0स0-293/20 धारा-3/25 शस्त्र अधि0,मु0अ0स0-294/20 धारा-3/25 शस्त्र पंजीकृत किया गया है।
चेकिंग के दौरान पुलिस को चकमा देकर तीन अपराधी वसीम मोहम्मद,नदीम और मनशाद मेरठ निवासी भागने में सफल रहे,जिनकी तलाश की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरे टीम को बधाई दिया और कहाँ की पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है और शहर को अपराधी मुक्त करने का पूरा प्रयास कर रही है। इस चेकिंग टीम में महाराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह,आशीष कुमार राजीव कुमार,नरेश कुमार,संजय यादव,अमरेंद्र,अंकुर,आदेश बालियान,अनुज कुमार,सचिन,हरेंद्र,सोनू,अवनीश,अनुज राठी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...