शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

एसएसपी मैडम को नहीं भुला पाएंगेः शहरवासी

कोरोना काल में गरीब बेसहारा परिवारों की मसीहा एसएसपी का कार्यकाल पूरा, शहरवासियों ने सलाम कर दी विदाई कहा एसएसपी मैडम को नही भुला पाएंगे
चंडीगढ़। 21 अगस्त कोरोना काल में लॉकडाउन समय गरीब और बेसहारा परिवारों की मसीहा “एसएसपी निलंबरी जगदाले” का 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर रिलीव हो गई है। वहीं शहर के लोगों ने एसएसपी को सलाम करते हुए कहा कि ऐसी पहली महिला एसएसपी का कार्यकाल पूरा होने पर दिल से शुभकामनाएं और सलाम किया। ऐसी महिला एसएसपी खुद लोगों की दिक्कतों को हल किया, संपर्क में रही और लगातार शहर के अलग-अलग सेक्टरो, आसपास के गांवों  में जाकर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मीटिंगे की गई।
एसएसपी का कहना है कि शहर के लोग पढ़े लिखे हैं। सब कुछ जानते हैं। शहरवासियो ने पुलिस को पूरा सहयोग दिया। पंजाब केडर 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी नीलाबरी जगदले द्वारा कोरोना काल में लगातार प्रतिदिन बिना, डर, भय से गरीब बेसहारा बच्चों और उनके परिवार वालों के बीच में जाकर खाने पीने का सामान, राशन , मास्क, सैनिटाइजर ,मेडिसन इत्यादि वितरित की गई। और छोटे बच्चों के लिए पिज़्ज़ा किताबे पेंसिल, मास्क, सैनिटाइजर बांटे गए।
कोरोना काल मे  एसएसपी द्वारा की गई लोगों की सेवा के चलते शहर वासी  कभी भूल नहीं पाएगा। वही शहर में कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने खुद निगरानी की। कानून व्यवस्था का पूरी तरह से पालन किया गया। और उसे मेंटेन भी रखा। कई ब्लाइंड केसो खूंखार गैंगस्टर , शातिर अपराधियों अवैध रूप से शराब की तस्करी, ड्रग तस्करों और जुआ /सट्टा पर पूरी तरह से  लगाम कसी और मामलो को सुलझाया।
आज सुबह एसएसपी निलंबरी जगदाले द्वारा एक ट्वीट भी आया जिसमे एसएसपी साहिबा ने शहर और शहर वासियों के लिए लिखते हुए कहा की“खूबसूरत शहर के सुंदर लोग।
आज मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। मैं आप सभी का आभार और प्रशंसा व्यक्त किए बिना आगे नहीं बढ़ सकती। मैं भविष्य में दुबारा से आपकी सेवा करना चाहती हूँ।
मुझे बताया गया है कि आप सिटी ब्यूटीफुल छोड़ सकते हैं लेकिन यह हमेशा आपके दिल में रहत है।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...