मिर्जापुर: एसपी सीटी ने 16 दिन से विछड़े पिता-पुत्र को मिलाया
कलकत्ता में गुम हुए व्यक्ति को मीरजापुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किया गया
मीरजापुर। कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के थाना हाबड़ा क्षेत्रान्तर्गत से गुम हुए मूल रूप से गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति को मीरजापुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार रामप्रवेश जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी ग्राम-लुचुवी थाना सहजनवाँ जनपद गोरखपुर कलकत्ता में रहकर लोहे का व्यापार करते थे। पिछले एक वर्ष से व्यापार में मंदी आ जाने के कारण लाभ नही हो रहा था,जिससे वह बहुत परेशान रहते थे। इसी कारण 8 अगस्त 2020 को श्री जायसवाल घर से बिना किसी को कुछ बताए कही चले गये थे, इस संबन्ध में इनके लड़के सूरज द्वारा कलकत्ता के हाबड़ा थाने पर अपने पिता के गुमशुदगी की सूचना अगले दिन दर्ज करायी गयी थी। वहाँ के पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि रामप्रवेश जायसवाल जनपद मीरजापुर उत्तर प्रदेश में रह रहे है। यह जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के निर्देशन में गठित पुलिस टीम व सर्विलांस टीम सक्रिय हो गयी। उक्त गुमशुदा व्यक्ति का लोकेशन थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीरशाहपुर में ओमप्रकाश दूबे पुत्र लालमणि दूबे के यहाँ पाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को बरामद कर उसके पुत्र सूरज को सुपुर्दगी में दे दिया गया, साथ ही गुमशुदा के मिलने की सूचना संबन्धित थाने पर दी गयी। गुमशुदा के पुत्र सूरज ने अपने पिता से मिलकर मीरजापुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.