नई दिल्ली। कस्बे की जर्जर चीनी मिल मार्ग बाजार मिल तिराहे से मिल गेट तक एक किलो मीटर तक जर्जर सड़क के निर्माण के साथ पानी निकास के लिये सड़क के दोनो तरफ एक एक किलो मीटर तक निर्माण के लिये सड़क किनारे नाली कि खुदाई शुरू हुई जो मिल वाशिन्दों के साथ कस्बे वासियो के लिये राहत भरी खबर है।
वर्षो से जिस सड़क के निर्माण व चौडीकरण की मांग स्थानीय लोगो द्वारा की जा रही थी वो अब पूरी होते दिख रही है।
संपूर्णानगर मिल तिराहे से पूर्व डीसीबी बैंक गेट तक सड़क व दोनो तरफ नाली निर्माण जो एक किलो मीटर है का निर्माण होना है वही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कस्बे के मिल रोड पर सड़क के दाई तरफ खुदाई के साथ बजड़ी आदि गिराने का काम तेजी से शुरू हो गया। साथ 3.75 मीटर की सड़क जो साढ़े सात सेमी ऊची कर एक किलो मीटर तक जिसकी कुल लागत 78 लाख से बनेगी । वही यह कार्य 6 माह में पूरा करना है ठेकेदार ने बताया की चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व सड़क व नाली निर्माण का प्रयास है। वही नाली खुदाई में जल निगम द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन जो एक लाइन में न होने से पीडब्ल्यूडी विभाग व कार्य कर रहे मजदूरों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है खुदाई में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे पानी गड्ढे में भर जा रहा है कार्य मे बाधा आ रही है।
ठेकेदार ने बताया की पहले सड़क से 5 मीटर पर नाली खुदाई शुरू की थी जिसमे जलनिगम द्वारा बिछाई पाइप लाईन मिली फिर 8 मीटर पर खुदाई शुरू हुई वहाँ भी पानी का पाइप मिलना शुरू हो गया बहुत बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कार्य भी करना है वही पाइप लाइन की कोई एक लाइन नही है जिससे व्यवधान सामने आया ।
वही वर्षो बाद जर्जर सड़क पर शुरू हुए खुदाई व निर्माण से मिल गेट व मिल रोड के वाशिन्दों में खुसी है उनका कहना है इतने प्रयास और लंबे इंतजार के बाद कार्य शुरू होना ख़ुशी की बात है लेकिन कार्य जनहित को देखते हुए अच्छा कार्य हो जो बजट हो उसे सही से लगाया जाए।
वही नाली खुदाई के समय मिल गेट पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया मौजूद ठेकेदार से सिंगाही खुर्द सम्पूर्णनगर बीडीसी रजनी सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह व मिल रोड के व्यपारी विवेक सिंह,बीजेपी नेता निश्चल तिवारी,समाज सेवी दीपक गुप्ता,विकास प्रजापति,बबलू जयसवाल,गुड्डू जयसवाल ने सड़क व नाली निर्माण सम्बन्धी वार्ता कर जानकारी ली और सरकार की मंशानुसार कार्य कराने की बात कही नाली निर्माण में कोई खमिया न हो सही मापदंड व गुणवत्ता के साथ कराया जाय ठेकेदार ने दिया आस्वाशन ।
वही पीडब्ल्यूडी ठेकेदार अशोक कुमार सिंह और सीएम यादव ने बताया की मिल तिराहे से पूर्व डीसीबी बैंक गेट तक एक किलो मीटर तक सड़क के साथ दोनो तरफ नाली निर्माण होगा जिसके लिये कुल बजट 78 लाख आवंटित हुआ है पेराई सत्र शुरू होने तक कार्य कराने का प्रयास है वैसे 6 माह में यह कार्य करना है वही नाली निर्माण में जहां पेड़ आयेगा वहां घुमा कर नाली बनाई जाएगी पेड़ काटने का अधिकार हमे नही है न हम लगे पेड़ को क्षति पहुचायेंगे। निर्माण व खुदाई में सड़क किनारे बसे वाशिन्दों को थोड़ी समस्या होगी सभी का सहयोग की अपील भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.